यदि आप अपने शरीर के अनचाहे मस्सों से परेशान हैं तो आप आज हम मस्सों को हटाने के घरेलू उपाय के बारे मे बताने जा रहे हैं तो आइये इसके बारे मे विस्तार से जानते हैं।
क्या होता है मस्सा
आप जब भी कभी देखते हैं कि आपकी बाहर की जो स्किन है उसके ऊपर कुछ ओवरग्रोथ हो गयी है और जिसका तल चिकना या खुरदरा हो सकता है, इसे ही मस्सा या वॉर्ट्स कहते हैं।
मस्से होने का कारण
मस्सा( वॉर्ट्स) एक वायरल इंफेक्शन के कारण होता है जो कि एक वायरस के द्वारा फैलता है। इस वायरस का नाम ह्यूमन पैपिलोमा वायरस है और इसकी लगभग 100 जातियां होती हैं जो मस्से के इंफेक्शन को फैलाती हैं।
मस्सों की समस्या युवावस्था में शुरू होती है यह 50% लोगों में अपने आप बिना ट्रीटमेंट के ठीक हो जाता है लेकिन कुछ लोगों में यह काफी समय बाद भी सही नहीं होता है तो आपको ट्रीटमेंट की आवश्यकता पड़ती है।
सावधानियां
(1) अपने कपड़े टॉवल जूते मोजे को किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर न करें क्योंकि इससे मस्से का इंफेक्शन फैलने का खतरा होता है।
(2) शेविंग करते समय विशेष साफ-सफाई का ध्यान रखें और बार-बार मस्सोंं को छूते हुए सेव ना करें क्योंकि उसे बार-बार छूने से मस्से और भी जगह हो सकते हैं।
(3) अपने मस्सों को बार-बार छुए या नोचे नहीं क्योंकि यदि आप इन्हें छूकर किसी दूसरे बॉडी पार्ट को छूते हैं तो वहां भी इसका इन्फेक्शन हो सकता है।
(4) अपने मस्सोंं को स्पर्श करने के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह धोएं उसके बाद ही किसी व्यक्ति के संपर्क में आए। इससे मस्सों का संक्रमण नहीं होगा।
(5) यदि स्विमिंग पूल में नहाने जाते हैं तो वहां से नहाकर आने के बाद घर पर एक बार फिर से नहाए।इससे मस्से होने का खतरा कम हो जाता है।
मस्सों के प्रकार
मस्से कई प्रकार के होते हैं जो निम्न है
कॉमन वॉर्ट्स
यह मस्से आपकी स्किन के किसी भी हिस्से में हो सकते हैं। यह बहुत ही कठोर और इनका तल खुरदरा होता है और यह आपके हाथों- पैरों या स्किन के किसी भी पार्ट मे हो सकते हैं।
प्लांटर वॉर्ट्स
प्लांटर मस्से आपके पैरों के नीचे यानी कि पैरों के सोल में पाए जाते हैं। इससे आपको चलने में समस्या भी हो सकती है।
प्लेन वॉर्ट्स
यह मस्से हल्के भूरे यह स्किन कलर की तरह होते हैं। यह काफी ज्यादा संख्या में एक ही जगह पर ही हो जाते हैं।
फिलिफार्म वॉर्ट्स
ये मस्से हमारी गर्दन के आसपास या नाक या मुँह के पास भी हो सकते हैं।
जेनेटल वॉर्ट्स
यह मस्से सबसे खतरनाक होते हैं। यह पुरुषों तथा महिलाओं के जननांगों में हो सकते हैं। इससे जननांगों में कैंसर होने का खतरा बना रहता है। यदि आपको जेनेटल वार्ट्स की समस्या है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
मस्सों को हटाने के घरेलू उपाय
(1) नेलपॉलिश
मस्सों को हटाने के लिए आपके शरीर के जिस भी पार्ट में मस्से हो वहां पर नेल पॉलिश लगा ले और फिर उसे थोड़ी देर बाद साफ कर लें। ऐसा दिन में दो से तीन बार करने से मस्से अपने आप झड़ जाते हैं।
(2) केले का छिलका
इसके लिए मस्सों पर केले के छिलके को अंदर की तरफ से रख दें फिर उस पर पट्टी बांध दें। ऐसा दिन में 2 बार करें और लगातार करते रहें जब तक कि वह मस्सा खत्म नहीं हो जाता।
(3) प्याज
एक प्याज का रस निकाल लें और इस रस को नियमित रूप से दिन भर में एक बार मस्सों पर जरूर लगाएं। इस उपाय को तब तक नियमित रूप से करते रहे जब तक मस्से खत्म नहीं हो जाते।
इसके अलावा मस्सों पर नियमित रूप से प्याज मिलने से भी मस्से गायब हो जाते हैं।
(4) कच्चा लहसुन
इस उपाय से मस्सों को हटाने के लिए कच्चे लहसुन को मस्सों पर लगा दे फिर उस पर पट्टी बांध दें और 1 सप्ताह तक न खोलें। 1 सप्ताह बाद मस्से खत्म हो जाएंगे।
(5) सिरका
इसके लिए चेहरे को अच्छी तरह से धो लें और कॉटन को सिरके में भिगोकर मस्सों पर लगाएं। लगभग 10 मिनट बाद गर्म पानी से चेहरे को धो दें। कुछ ही दिनों में मस्से खत्म हो जाएंगे।
(6) अंजीर
इसके लिए ताजी अंजीर को मसल लें और इसकी कुछ मात्रा मस्सों पर लगा ले। लगभग आधे घंटे तक लगा रहने दें फिर इसे हल्के गुनगुने पानी से धो दें, इससे मस्से खत्म हो जाते हैं।
(7) बरगद के पत्ते
इस नुस्खे के लिए बरगद के पत्तों के रस को निकाल ले। यह रस मस्सों के उपचार के लिए बहुत असरदार होता है। इस रस को मस्से वाली जगह पर लगाने से त्वचा कोमल हो जाती है और मस्से अपने आप गिर जाते हैं।
(8) अरंडी का तेल
अरंडी के तेल को मस्सों पर प्रतिदिन नियमित रूप से लगाएं। इससे मस्से नरम पड़ जाते हैं और धीरे-धीरे खत्म हो जाते हैं। इसके अतिरिक्त आप अरंडी के तेल की जगह पर कपूर के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
(9) फ्लास या धागा
इससे मस्से को हटाने के लिए धागे को मस्सों से बांधकर 2 से 3 सप्ताह के लिए छोड़ देना है। इससे मस्सों में ब्लड सरकुलेशन रुक जाएगा और वह खुद ही निकल जाएगा।
(10) एस्पिरिन की गोली
इसके लिए एस्पिरिन की एक गोली को पानी में मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को मस्सों पर लगाएं। ऐसा करने से मस्से कुछ दिनों में खत्म हो जाएंगे।
(11) बेकिंग सोडा और अरंडी का तेल
इस नुस्खे के लिए बेकिंग सोडा और अरंडी के तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर मस्से वाली जगह पर लगाने से मस्से खत्म हो जाते हैं।
(12) आलू
इसके लिए आप आलू की फांक को काट लें फिर इन फांकों को मस्से वाली जगह पर लगाने से मस्से हट जाते हैं।
(13) हरी धनिया
मस्से को खत्म करने के लिए हरी धनिया को पीसकर उसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को मस्से वाले स्थान पर लगाने से मस्से समाप्त हो जाते हैं।
(14) मौसमी का रस
ताजी मौसमी का रस निकालकर मस्से वाली जगह पर लगाने से मस्से एकदम से खत्म हो जाते हैं। ऐसा लगभग दिन में तीन से चार बार जरूर करें। इसके अतिरिक्त खट्टे सेब का रस भी मस्सों पर लगा सकते हैं।
और पढ़ें-
एसिडिटी खत्म करने के 10 घरेलू नुस्खे
आंखों के नीचे काले घेरे कैसे हटाएँ
दिल को स्वस्थ कैसे रखें
और पढ़ें-
एसिडिटी खत्म करने के 10 घरेलू नुस्खे
आंखों के नीचे काले घेरे कैसे हटाएँ
दिल को स्वस्थ कैसे रखें
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें