यदि आप अपने शरीर के अनचाहे मस्सों से परेशान हैं तो आप आज हम मस्सों को हटाने के घरेलू उपाय के बारे मे बताने जा रहे हैं तो आइये इसके बारे मे विस्तार से जानते हैं। क्या होता है मस्सा आप जब भी कभी देखते हैं कि आपकी बाहर की जो स्किन है उसके ऊपर कुछ ओवरग्रोथ हो गयी है और जिसका तल चिकना या खुरदरा हो सकता है, इसे ही मस्सा या वॉर्ट्स कहते हैं। मस्से होने का कारण मस्सा( वॉर्ट्स) एक वायरल इंफेक्शन के कारण होता है जो कि एक वायरस के द्वारा फैलता है। इस वायरस का नाम ह्यूमन पैपिलोमा वायरस है और इसकी लगभग 100 जातियां होती हैं जो मस्से के इंफेक्शन को फैलाती हैं। मस्सों की समस्या युवावस्था में शुरू होती है यह 50% लोगों में अपने आप बिना ट्रीटमेंट के ठीक हो जाता है लेकिन कुछ लोगों में यह काफी समय बाद भी सही नहीं होता है तो आपको ट्रीटमेंट की आवश्यकता पड़ती है। सावधानियां (1) अपने कपड़े टॉवल जूते मोजे को किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर न करें क्योंकि इससे मस्से का इंफेक्शन फैलने का खतरा होता है। (2) शेविंग करते समय विशेष साफ-सफाई का ध्यान रखें और बार-बार मस्सोंं को छूते हुए सेव ना करें
स्वस्थ कैसे रहे, वजन घटाने के उपाय, रोगों से बचने के उपाय, घरेलू नुस्खे, हेयर टिप्स, स्वस्थ जीवनशैली इत्यादि